‘जाट’ की कमाई में आई गिरावट, बॉक्स ऑफिस पर ‘सिकंदर’ का बहुत बुरा हाल

2 Min Read

मुंबई। सिनेमाघरों में इन दिनों कई बड़ी फिल्में दर्शकों का ध्यान खींचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर फिल्मों की रफ्तार धीमी पड़ रही है। सनी देओल की ‘जाट’ की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। वहीं, सलमान खान की ‘सिकंदर’ का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है।

‘जाट’ की रफ्तार पड़ी धीमी

सनी देओल की ‘जाट’ ने पहले दिन नौ करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई के साथ शुरुआत की थी। हालांकि, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन घटकर सात करोड़ रुपये रह गया। अब तक फिल्म ने कुल 16.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं।

वीकएंड पर टिकी निगाहें

100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में सनी का देसी अंदाज और जोशीले डायलॉग दर्शकों को पसंद तो आ रहे हैं, लेकिन ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर की उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही हैं। जानकारों का मानना है कि वीकेंड पर अगर दर्शकों की भीड़ बढ़ी, तभी यह फिल्म अपनी लागत निकालने की दिशा में आगे बढ़ पाएगी।

‘सिकंदर’ का बुरा हाल

सलमान खान की ‘सिकंदर’ से फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह लड़खड़ा चुकी है। फिल्म का अपने बजट तक पहुंचना लगभग नामुमकिन है। रिलीज के 13वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने केवल 35 लाख रुपये कमाए।

इसका कुल कलेक्शन अब 108.15 करोड़ रुपये हो गया है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, लेकिन इसके बाद इसकी कमाई लगातार गिरती गई। न तो समीक्षकों ने इसे सराहा और न ही दर्शकों ने इसे खास पसंद किया।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version