ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Jacqueline Fernandez ने जज से कहा- सुकेश चंद्रशेखर ने बर्बाद कर दिया मेरा करियर
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।बता दें कि जब से जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर केस से जुड़ा है,तब से वह विवादों में फंसी हुई है।

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है।बता दें कि जब से जैकलीन फर्नांडिस का नाम कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर केस से जुड़ा है,तब से वह विवादों में फंसी हुई है।एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसती जा रही है।जैकलीन फर्नांडिस इसी बीच पहली बार इस मामले को लेकर खुलकर बोला है।जी हाँ हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली की एक कोर्ट में पेश हुईं थी,उस दौरान उन्होंने सुकेश से जुड़ी कई बातों को रखा।जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने मेरे इमोशन्स के साथ खेला है। उसने मेरे करियर को बर्बाद कर दिया।इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि सुकेश ने मुझे पिंकी ईरानी से मिलवाया था।जिसे वो सरकारी अधिकारी बतता था।इतना ही नहीं सुकेश ने पूर्व सीएम जयललिता को अपनी आंटी बताया था।जानकारी के अनुसार कोर्ट में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर मुझे एक दिन में तीन बार फोन करता था।लेकिन उसने कभी ये नहीं बताया कि वो जेल में है।साथ ही जैकलीन फर्नांडिस ने ये भी दावा किया की सुकेश का असली नाम उन्हें केस के खुलने के बाद पता चला।