उत्तर प्रदेशजालौन
उत्तर प्रदेश के जालौन में खाद के लिए परेशान अन्नदाता,किसानों ने लगाया ब्लैक से खाद बेचने का आरोप
जालौन :-बुन्देलखंड मे इस समय बुआई चल रही है और अन्नदाता किसान डीएपी /यूरिया खाद के लिए सहकारी समिति और खाद विक्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है।

जालौन :-बुन्देलखंड मे इस समय बुआई चल रही है और अन्नदाता किसान डीएपी /यूरिया खाद के लिए सहकारी समिति और खाद विक्रय केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। वहीं किसानों का आरोप है की अधिकारियो की मिलीभगत से कुछ कर्मचारी खाद की कालाबाजारी करने में जुटे हुए हैं।ग्राम बधौली से खाद लेने आये किसान ने बताया कि 4 दिन से वह चक्कर लगाने के बावजूद खाद नही मिल पा रही है, कुछ लोगो ने बताया है रात में चोरी छुपे खाद कालाबाजारी कर बेंच दी जाती है।ग्राम अटरिया से आये किसान ने बताया कि रात के अंधेरे में ओवररेटिंग कर खाद बेची जा रही है।इस पूरे मामले में जब उच्च अधिकारियों ने बात करने की कोशिश की गई तो उन्होने जांच के आदेश कर देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड लिया। रिपोर्ट -रविकांत द्विवेदी, जालौन-यूपी