जालौनब्रेकिंग न्यूज़
जालौन: कोरोना वायरस के नए वैरियंट से सतर्कता जरूरी :डॉ. एन डी.शर्मा
जालौन:-कोरोना वायरस के नए वैरियंट से लोगों के माथे पर पुनः चिंता की लकीरें आनी लगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ. एन. डी. शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस बेरियंट से डरने की नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है

जालौन:-कोरोना वायरस के नए वैरियंट से लोगों के माथे पर पुनः चिंता की लकीरें आनी लगी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन डॉ. एन. डी. शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस बेरियंट से डरने की नहीं बल्कि सतर्कता बरतने की जरूरत है, उन्होंने बचाव नियमों को बताते हुये कहा कि मास्क का उपयोग करना चाहिए, चेहरे को छूने से पहले हाथ धोना चाहिए, इसके अलावा जुकाम खांसी होने पर तत्काल डॉक्टर से चेकअप कराएं।नैजल वैक्सीन के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन डी शर्मा ने बताया कि अभी उसका अप्रूवल हुआ है जब आएगी तो पता चल जाएगा क्या कीमत का निर्धारण हुआ है।उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव के लिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी की जरूरत है बाकी सभी को भी सतर्क रहना चाहिए। हृदयरोगी सूर्य उदय के पहले बाहर घुमने न जाए। ठंड से बचाव के लिए शरीर को अच्छे से ढक कर रखें। रिपोर्ट-रविकांत द्विवेदी