होम मनोरंजन  / बॉलीवुड Janhvi Kapoor: मां श्रीदेवी की वजह से 8 साल तक जाह्नवी कपूर ने गलत लिखा अपना नाम, बोलीं- ‘मेरी पूरी जिंदगी झूठ है’ Janhvi Kapoor: मां श्रीदेवी की वजह से 8 साल तक जाह्नवी कपूर ने गलत लिखा अपना नाम, बोलीं- ‘मेरी पूरी जिंदगी झूठ है’ Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर ने 8 सालों तक अपना नाम गलत लिए जाने को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया था. जिसकी वजह उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को बताया था. By: ABP Live | Updated at : 15 Apr 2023 12:40 PM (IST)
8 सालों तक जाह्ववी कपूर लिखती रहीं अपना गलत नाम ( Image Source : janhvi kapoor instagram )
Janhvi Kapoor: अजय देवगन की लाडली निसा देवगन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो पैपराजी को अपने नाम का सही उच्चारण बताते नजर आ रही हैं. इसी बीच सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के एक इंटरव्यू का वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने नाम को लेकर हुई अजीब समस्या के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने 8 सालों तक अपना गलत नाम लिखने का खुलासा किया है. जाह्नवी ने इसका सारा दोष अपनी मां श्रीदेवी को दिया और कहा कि कई सालों तक उनकी मां ने उन्हें गलत वर्तनी दे दी थी और उन्होंने इसका 12 सालों तक पालन किया.
जाह्नवी 8 साल तक लिखती रहीं अपना गलत नाम
हाल ही में एक इंटरव्यू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें जाह्नवी अपने नाम को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैं स्कूल में थी उस वक्त मैंने वर्तनी सीखना शुरू ही की थी. मैंने मां से पूछा कि मम्मा आप मेरा नाम कैसे लिखती है? तब उन्होंने मेरे नाम की स्पेलिंग गलत लिख दी. उन्होंने लिखा JANHAVI. मैंने कभी इस पर सवाल नहीं उठाया. आठ सालों तक मैं अपना गलत नाम लिखती रही. फिर एक बार हम कहीं जा रहे थे मुझे लगता है कि लंदन जा रहे थे तब मैंने अपना पासपोर्ट देखा. तब मुझे ऐसा लग रहा था कि मेरी पूरी लाइफ झूठ थी.’
चिढ़ाते हैं दोस्त
जाह्नवी ने आगे बताया कि उनकी इस गलती की वजह से आज भी उनके दोस्त उन्हें चिढ़ाते हैं. उन्हें परेशान करते हैं क्योंकि 12 साल की उम्र तक वो अपना नाम भी सही से नहीं लिख पाती थीं.
बवाल में नजर आएंगी जाह्नवी
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘बवाल’ में नजर आएंगी. इसमें वो वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देगी. इसके अलावा वो जल्द ही ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की भी शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मैं अभी मरने वाला नहीं हूं’…सतीश कौशिक की मौत से कुछ घंटे पहले के शब्द याद कर रोए Anupam Kher, अनिल कपूर की भी छलकी आंखे
Published at : 15 Apr 2023 12:40 PM (IST) Tags: shridevi Janhvi Kapoor janhvi kapoor wrong name हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi