मनोरंजन
सांग ‘बेशर्म रंग’ पर रील बनाने को लेकर ट्रोल हुईं जन्नत जुबैर
फिल्म ‘पठान’ का सांग ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही हर तरफ छाया हुआ है।सोशल मीडिया पर तो ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है।गाने और दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स पर रील्स बनने शुरू हो गए हैं।

फिल्म ‘पठान’ का सांग ‘बेशर्म रंग’ रिलीज होते ही हर तरफ छाया हुआ है।सोशल मीडिया पर तो ये गाना खूब ट्रेंड कर रहा है।गाने और दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स पर रील्स बनने शुरू हो गए हैं।वहीँ छोटे पर्दे की हसीनाएं भी ‘बेशर्म रंग’ पर अपने जलवे बिखेर रही हैं।शिवांगी जोशी, हिना खान और कनिका मान के बाद अब जन्नत जुबैर का ‘बेशर्म रंग’ सांग पर रील सामने आया है। सोशल मीडिया पर जन्नत जुबैर काफी एक्टिव रहती हैं।अक्सर वह ट्रेंडिंग रील्स बनाती हैं,जो की सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।वहीँ अब एक्ट्रेस का ‘बेशर्म रंग’ वाला रील इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गया है।जन्नत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका रील शेयर किया है।जिसमे जन्नत जुबैर ‘बेशर्म रंग’ गाने के हुक स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है।इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक स्ट्रेपलेस लेटेक्स ड्रेस में जलवे बिखेर रही हैं। वहीँ एक तरफ कुछ लोग जन्नत जुबैर के इस रील को काफी पसंद कर रहे हैं,तो वहीं कई लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि यूजर्स धर्म के नाम पर उनकी आलोचना कर रहे हैं,जहां एक यूजर ने कहा कि ये मुस्लिम नहीं हो सकती है,जबकि दूसरे ने कमेंट में लिखा कि प्लीज हमारे खूबसूरत धर्म इस्लाम को खराब मत कीजिए.अल्लाह से डरे.”वहीँ एक ने कहा कि जुम्मे का दिन है. कुछ तो शर्म कर लें.” इस तरह लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।