उत्तर प्रदेश के गोरखपुर(Gorakhpur) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल यहां गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के पिपरापुर निवासी इमातुल्लाह (45) की 25 मार्च को तबीयत खराब हाे गई। वह ऊचवां के एक नर्सिंग होम में गए तो पता चला कि पीलिया है। फिर बताया गया कि उन्हें पथरी है और तत्काल ऑपरेशन करना पड़ेगा। घरवालों ने रुपयों का इंतजाम कर जमा किया और फिर ऑपरेशन कर दिया गया।
ये है पूरा मामला
परिजनों का आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के बाद गंदगी निकालने के लिए लगी नली से पस आने पर सोमवार को फिर ऑपरेशन कर दिया गया और बृहस्पतिवार को हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर जबरन बाहर कर दिया गया।
मरीज के नर्सिंग होम के बाहर आते ही परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई थी। पुलिस ने पहले मरीज के इलाज को प्राथमिकता बताते हुए परिजनों से तहरीर लेकर मरीज को मेडिकल कॉलेज पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही।