शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान भारत में 7 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही एडवांस बुकिंग के जरिए 21 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री कर प्रशंसकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया हासिल कर ली है. शाहरुख खान, नयनतारा, विजय छत्रपति और दीपिका पादुकोण की फिल्म जवान का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ तीन दिनों में वर्ल्डवाइड अब 375 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, फिल्म ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ का कारोबार किया था.
बता दें, जवान ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले तीन दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 206. 06 करोड़ की कमाई की. जवान ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में 82.00 करोड़ की भारतीय कमाई की. भारत में अब तक शाहरुख खान की फिल्म जवान 287.06 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़, तीसरे दिन 77.83 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. बता दें, रविवार, 10 सितंबर, 2023 को जवान की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 70.77% थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जवान ने केवल चार दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए.
आपको बता दें, जवान को साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया है, जिसमें शाहरुख के अलावा साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस नयनतारा नजर आई हैं. इतना ही नहीं, विजय सेतुपति भी फिल्म में अहम रोल में नजर आ रहे हैं. इन सबके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो रोल है, जबकि रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.