बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान के लिए साल 2023 बेहतरीन साबित हो रहा हैं. इस साल शाह रुख खान की दो फिल्में आईं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई. शाह रुख खान की ‘पठान’ ने दुनियाभर में एक हजार करोड़ के करीब कमाई की थी, लेकिन उनकी फिल्म ‘जवान’ उससे ज्यादा दोगुनी स्पीड से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इंट्री की है.
‘गदर 2’ सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली शाह रुख खान की फिल्म दुनियाभर में अब 900 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच चुकी है. आने वाले दिनों में ये केजीएफ 2 के साथ-साथ एस एस राजामौली की फिल्म का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है.शाह रुख खान की फिल्म ‘जवान’ की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाई कम हो रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड निश्चित तौर पर ये फिल्म तहलका मचा रही है. इस फिल्म ने रविवार को सिंगल डे पर लगभग 800 करोड़ का दुनियाभर में बिजनेस किया.
शाह रुख खान की फिल्म जवान जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे ये ही उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी. नयनतारा- दीपिका पादुकोण स्टारर ‘जवान’ ने ओवरसीज अब तक 286 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
आपको बता दें, जिस तरह से ये एक्शन ड्रामा फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है. उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ‘जवान’ के साथ शाह रुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के हजार करोड़ का रिकॉर्ड तो तोड़ेंगे, लेकिन इसी के साथ वह केजीएफ 2 के 1100 करोड़ और RRR के 1,316 करोड़ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर सकते हैं.