लखनऊ
लखनऊ में जेबी कैमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने लिया महत्वपूर्ण फैसला
क्रिटिकल हार्ट फेल्योर दवाओं में 50% की कटौती

जेबी कैमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड (जेबी फार्मा), भरत में सबसे तेजी से बढ़ती दवा कंपनियों में से एक है। वहीं लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिलीप सिंह राठौर, प्रेसिडेंट डॉमेस्टिक बिजनेस, जेबी फामा ने कहा, देश से 80 लाख से 120 लाख लोग हार्ट फेलियर से पीड़ित है और इनमें से बहुत कम ही उपचार का खर्च उठा सकते हैं। “कार्डियक सेगमेंट से एक दवा निर्माता कंपनी होने के नाते, जेबी ने भारत में हार्ट फेल्योर के मरीजों के लिए अपनी अजमी दवा को अधिक सुलभ और सस्ती बनाने का निर्णय लिया है। इस कंपनी ने क्रिटिकल हार्ट फेल्योर दवा में 50 % की भारी कमी की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में 30 से अधिक और देश भर में लगभग 300 हार्ट फेलियर क्लिनिक भी स्थापित करेंगे ताकि मरीज इसका जल्द पता लगा सके और स्वास्थ्य संबंधी निर्णय ले सके।