झांसी
झांसी:सिंगार में आपसी रंजिश के चलते कार में लगाई आग
झांसी के गुरसराय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगार में गुलाब हरबार पुत्र परमाई अहिरवार द्वारा गुरसराय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि गुलाब अहिरवार बुधवार को पुरानी गाड़ी मारुति बैन नम्बर UP93BB0204 खरीद कर रात करीब 10:00 बजे अपने घर सिंगार आया एवं उसने गाड़ी को अपने बाडे में खड़ा कर दिया,

झांसी के गुरसराय थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगार में गुलाब हरबार पुत्र परमाई अहिरवार द्वारा गुरसराय थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया गया था कि गुलाब अहिरवार बुधवार को पुरानी गाड़ी मारुति बैन नम्बर UP93BB0204 खरीद कर रात करीब 10:00 बजे अपने घर सिंगार आया एवं उसने गाड़ी को अपने बाडे में खड़ा कर दिया,जहां पर उसके कृषि का सामान ट्रैक्टर पाइप इत्यादि रखा हुआ था।तभी रात्रि में ग्राम सिंगार निवासी ओमप्रकाश उर्फ चिलू पुत्र मोतीलाल द्वारा कार में आग लगा दी गई।जिसके चलते कार तथा कृषि के लिए रखे पाइप इत्यादि सामान जलकर खाक हो गया।दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर गुरसराय पुलिस द्वारा ओम प्रकाश उर्फ चिलू पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम सिंगार थाना गुरसराय के तहत धारा 436 427 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी