झांसी
झांसी में टप्पेबाजी करने वाला गैंग गिरफ्तार, तीन फरार
दुकानों पर ग्राहक बनकर टप्पेबाजी करने वाली महिलाओं के गैंग को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने गैंग में शामिल तीन पुरुषों को भी घेराबंदी कर दबोच लिया है

सराफा बाजार में ग्राहक बनकर आने वाली महिलाएं कई दुकानदारों को चूना लगा चुकी हैं। एसएसपी राजेश एस. के निर्देशन व कोतवाली प्रभारी तुलसीराम पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम इस गैंग की तलाश में लगा था। तभी चौकी इंचार्ज खंडेरावगेट वीके सिंह को सूचना मिली कि इस गैंग की कुछ महिलाएं आंतिया तालाब के पास मौजूद हैं और किसी घटना की योजना बना रहीं हैं। उन्होंने तत्काल चौकी इंचार्ज मिनर्वा ईश्वरदीन साहू व कांस्टेबल रमाकांत, कांस्टेबल शैलेश शुक्ला, महिला कांस्टेबल फरहा खान व कविता के साथ दबिश देकर महिलाओं व उनके साथ मौजूद तीन पुरुषों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वह लोग ग्वालियर के रहने वाले हैं और बाजारों में ग्राहक बनकर दुकानों से आभूषण आदि चोरी कर भाग जाते हैं। पकड़ी गई महिलाओं से लगभग 20 हजार रुपये नगद, चार टॉप्स व पैंडल बरामद हुआ है।