
बोलेरो ने सुल्तान पुरा निवासी बाइक सवार दंपति जो बकायन के लालपुरा सरकार में दवा पीने जा रहे थे टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कार खाई में जा गिरी और मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए जिसमें बाइक सवार अर्जुन कुमार घायल हो गए वहीं महिला को मामूली चोटें आई हैं आनन-फानन में डायल 108 की मदद से उप स्वास्थ्य केंद्र टहरौली लाया गया जहां पर डॉक्टर नहीं होने के कारण अस्पताल बंद था उन्हें उपचार हेतु सीएससी गुरसराय रेफर कर दिया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है ।।