झांसीब्रेकिंग न्यूज़
झांसी : वर्षों से देवी प्रतिमाएं रखने वाले स्थान पर भू माफिया कब्जा धारी को जनता ने खदेड़ा
झांसी में मऊरानीपुर मोहल्ला गोपाल गंज बजरिया में वर्षो से सार्वजनिक स्थान पर कमेटी द्वारा देवी प्रतिमा विराजमान करते आ रहे।

झांसी में मऊरानीपुर मोहल्ला गोपाल गंज बजरिया में वर्षो से सार्वजनिक स्थान पर कमेटी द्वारा देवी प्रतिमा विराजमान करते आ रहे।आज रविवार को एक भू माफिया आया और उक्त सार्वजनिक स्थान। पर कब्जा करने लगा बताया गया की जब उक्त क्षेत्र के लोग एकत्र हुए और जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया।तो देखते ही देखते हजारों की संख्या में लोग मौजूद हो गए सभी का एक ही नारा उक्त जमीन सार्वजनिक हे।जिस पर भू माफिया का कब्जा नही करने दिया जाएगा।उक्त जमीन पर देवी प्रतिमा ही विराज मान होगी।देखना यह हे की उक्त भू माफिया कब्जा करेगा या क्षेत्र के लोगो द्वारा मंदिर निर्माण कराया जाएगा। झांसी-सुल्तान आब्दी