झांसी पुलिस बकरियां चोरी करने वालों को पकड़ने में हुई कामयाब
तीन लाख पचास हजार कीमत की चोरी की भेड़ बकरियां बरामद

गांव देहात में लग्जरी गाड़ियों से घूम घूम कर भेड़ बकरियां चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर तोड़ी फतेहपुर पुलिस ने तीन लाख पचास हजार कीमत की 34 भेड़ बकरियां बरामद कर ली। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी राधेश्याम राय ने बताया की देहात क्षेत्रों में लगातार भेड़ बकरियों की चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। इन घटनाओं पर रोकथाम के लिए एसएसपी राजेश एस के निर्देशन में स्वाट टीम ओर थाना तोड़ी फतेहपुर पुलिस को लगाया गया था। देर शाम दोनो ही टीमों ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 34 भेड़ बकरियां बरामद कर ली। पूछताछ पर पकड़े गए तीनो लोगों ने बताया की वह लोग गांव देहातों में भेड़ बकरियों की चोरी करके उन्हे शहर में ऊंचे दामों में बेचते है। पूछताछ पर तीनो ने अपने नाम उरई के न्यू पटेल नगर निवासी राजा बाबू, मोठ के टूटा गढ़ा हाल ग्राम भोजला सीपरी बाजार निवासी भानु प्रताप, मोठ के देवी माता मंदिर निवासी विक्रम खटीक बताया।