झांसीदेशब्रेकिंग न्यूज़
झाँसी खेत पर सो रहे किसान को लाठी डंडों से मारपीट कर छोड़ा
मरणासन्न पीड़ित के दौनो हाथ व एक पैर तीन जगह से टूटा शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच

अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गया हुआ था रात्रि में वही पर सो गया जबकि नरेश पुत्र तेजराम खेत पर पानी देख रहा था तभी ग्राम के ही महेश, बीरसिंह उर्फ डॉक्टर, हरिकेश, तथा चंद्रशेखर ने मुझे जगाया और गंदी गालियां देने लगे जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक उन चारों ने पीड़ित पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया था और मरणासन्न अवश्था में खेत में छोड़कर भाग गए थे तभी पास ही छिपे नरेश ने आकर पीड़ित के फोन से यूपी 112 को सूचना दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को तुरंत उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया जहाँ से उसे झाँसी रिफर कर दिया पीड़ित की मारपीट से एक पैर व दौनो हाथ टूट गए पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 325, 323, 504 में पंजीकृत कर मामले की जांच आरम्भ की