झांसी
झांसी के पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ आज श्री जी की शोभा यात्रा के साथ
मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ श्री पारसनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर जी से श्रीजी को रथ में सवार करके नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पंचकल्याणक कार्यक्रम स्थल केसी जैन स्कूल तक भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुई,

रास्ते में हाथी पर सवार सौधर्म इंद्र,उनकी सची इंद्राणी धर्म पताका लिए हुए एवं महिलाएं मस्तक पर मंगल कलश लेकर चलती हुई अष्ट कुमारिया मंगल गीत गाते हुए युवक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते हुए जयघोष के साथ चल रहे युबा, जगह जगह श्रद्धालुओं ने रंगोलियां सजा कर ,पूज्य मुनि श्री का पाद प्रक्षालन किया, पूज्य मुनि श्री के मंगल सानिध्य में आज पंचकल्याणक की प्रथम क्रिया प्रतिष्ठा चार्य पंडित कमल कुमार कमलांकुर ने ध्वजारोहण की क्रियाएं संपन्न की गई पंच कल्याणक का ध्वजारोहण श्री आदेश जैन इंदौर ने किया,मंडप उद्घाटन श्रेयाश जैन नुनार ने किया,