ब्रेकिंग न्यूज़विदेश
एक बार फिर जो बाइडन के घर पर की गई छापेमारी
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं।बता दे की घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उनकी परेशानी कम होती नज़र नहीं आ रही है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की मुश्किलें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं।बता दे की घर से गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उनकी परेशानी कम होती नज़र नहीं आ रही है। वही , एक बार फिर जो बाइडन के घर पर छापेमारी की गई है।अमेरिकी न्याय विभाग की छापेमारी के दौरान बाइडन के घर से छह और गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जो कि उनकी मुश्किलें और बढ़ा सकती हैं। वही इस बात की पुष्टि बाइडन के निजी वकील बॉब बाउर ने की है।वकील ने बताया कि यह तलाशी करीब 12 घंटे तक चली।बाइडन के वकील की माने तो शुक्रवार को न्याय विभाग के अधिकारियों ने गोपनीय दस्तावेजों की तलाशी के लिए जो बाइडन के डेलवेयर स्थित घर और विल-मिंगटन स्थित पूर्व ऑफिस में छापा मारा था।बताया जा रहा है की ये गोपनीय दस्तावेज उस वक्त के हैं जब जो बाइडन उप राष्ट्रपति थे।