पाकिस्तान की कूटनीति को बेनकाब करती है जॉन अब्राहम की ये फिल्म, OTT पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें

3 Min Read
पाकिस्तान की कूटनीति को बेनकाब करती है जॉन अब्राहम की ये फिल्म, OTT पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लगातार भारत, पाकिस्तान को धूल चटा रहा है। भारतीय बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तानी हमले का जवाब दिया जा रहा है। इसी बीच नेटफ्लिक्स ने भी सही समय पर सही फिल्म रिलीज करने का चुनाव किया है। पाकिस्तान की कूटनीति को बेनकाब करने वाली फिल्म को रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है। जॉन अब्राहम की शानदार फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। इस फिल्म में पाकिस्तान को डिप्लोमेसी के जरिए भारत ने कैसे शिक्सत दी, ये दिखाया गया है। भारत की मजबूत कूटनीति की झलक इस फिल्म में देखने को मिलती है।

इस दिन से हुई स्ट्रीम जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। नेटफ्लिक्स ने बीते दिन ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि इस फिल्म को 9 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे। ऐसे में तय हो गया था कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ये रिलीज होगी। सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई है।

यहां देखें पोस्ट कैसी है फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ एक राजनीतिक थ्रिलर है जो भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका में जॉन अब्राहम को प्रस्तुत करती है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय महिला की पाकिस्तान से भारत वापसी की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में सादिया खतीब भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। भारतीय नागरिकता की दावा करने वाली महिला उजमा अहमद के रोल में सादिया खतीबा नजर आई हैं। मूल रूप से सादिया कश्मीर की ही रहने वाली हैं और इससे पहले  अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है और पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।

फिल्म में नजर आए ये एक्टर जॉन अब्राहन और सादिया खतीब के अलावा इस फिल्म में कई और शानदार कलाकार नजर आए हैं। पाकिस्तानी वरिष्ठ राजनयिक नएम सैयद के रोल में कुमुद मिश्रा भी नजर आए। शरीब हाशमी, रेवथी, अश्वथ भट्ट, बेंजामिन गिलानी, जगजीत संधू, विशाल वशिष्ठ, अमितोज मन्न, भवानी मुझामिल, विद्हात्री बांदी, सुमन राणा, जीत रायदत्त, डेरियस चिनॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version