कंगना रणौत अक्सर किसी न मुद्दे पर खुलकर बात करती नजर आती है।बीते दिन जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के घर का एक वीडियो सामने आया था,जिसमें आलिया नवाज पर आरोप लगा रही थी,तब भी कंगना ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया है और उनकी तरफ से आवाज बुलंद की थी। वहीं अब कंगना ने साउथ के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली का समर्थन किया है। कंगना रणौत ने हाल ही में राजामौली ने एक इंटरव्यू दिया था।जिसमे उन्होंने धर्म और हिंदू धर्मग्रंथों पर खुलकर अपनी राय पेश की थी।दरअसल उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि एक वक्त था जब वह काफी धार्मिक थे, लेकिन अभी भी वह नास्तिक नहीं बने हैं।बता दें कि राजामौली के लिए कन्ट्रोवर्शियल जैसे शब्द का इस्तेमाल करना कंगना रणौत को पसंद नहीं आया तो उन्होंने इसपर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल उठा दिया।उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि उन्होंने इस देश से प्यार करने के लिए क्या विवाद किया और क्षेत्रीय सिनेमा को दुनिया में ले गए,वह देश के प्रति समर्पित हैं यह उनकी गलती है इसलिए वे उन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल कहते हैं। लेकिन इस देश की हिम्मत कैसे हुई एक व्यक्ति के रूप में श्री राजामौली जी की ईमानदारी पर सवाल उठाने की, शर्म आती है तुम सबपर’।कंगना ने आगे लिखा, ‘दुनिया ने किस बात के लिए उनपर कॉन्ट्रोवर्सी की मुहर लगाई है? उन्होंने क्या विवाद किया है? उन्होंने हमारी खोई हुई सभ्यता को महिमामंडित करने के लिए बाहुबली नाम की फिल्म बनाई, या उन्होंने राष्ट्रवादी आरआरआर बनाई? या उन्होंने अंतरराष्ट्रीय रेड कार्पेट पर धोती पहनी? उन्होंने क्या विवाद किया? प्लीज मुझे बताओ।
राजामौली को विवादित कहे जाने पर भड़क उठीं कंगना रणौत

Highlights
- कंगना रणौत अक्सर किसी न मुद्दे पर खुलकर बात करती नजर आती है।बीते दिन जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के घर का एक वीडियो सामने आया था,जिसमें आलिया नवाज पर आरोप लगा रही थी,तब भी कंगना ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया है और उनकी तरफ से आवाज बुलंद की थी।
Share this Article
Leave a comment
Leave a comment