अभिनेत्री कंगना रणौत सोशल मीडिया पर खूब छाई रहती हैं। ऐसा कोई दिन जाता होगा कि एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां न बटोरें। कंगना इस मंच पर अक्सर तमाम मुद्दों पर अपनी राय देती नजर आती हैं। इसके अलावा वह अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई नई-पुरानी बातें भी अक्सर साझा करती हैं। कंगना का अब हालिया सोशल मीडिया पोस्ट खूब चर्चा में हैं
एक्ट्रेस ने लिखा नोट
कंगना रणौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी स्कूल प्रिंसिपल के साथ फोटो शेयर की हैं। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस अपनी टीचर से मिलीं और इस मुलाकात की फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कंगना अपनी प्रिंसिपल मैम के साथ बैठी नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘कई वर्ष बाद प्रिंसिपल मैम मुझसे मिलने आईं। निश्चित रूप से यह हमारे लिए सुखद समय था। हमने इस दौरान पुराने और खूबसूरत दिनों को याद किया। स्कूल की कहानियों को याद किया।’
टीचर ने जताया प्यार
कंगना ने एक अन्य तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में कंगना की टीचर उनके माथे पर किस करती नजर आ रही हैं। इसके साथ कंगना ने लिखा है, ‘अपने लिए एक ऐसी टीचर की तलाश करो, जो आपको इस तरह प्यार करे।’ इसके साथ कंगना ने लाफिंग इमोजी पोस्ट किया है।
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। कंगना इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। बता दें कि यह फिल्म 20 अक्तूबर 2023 रिलीज होगी।