माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद बृहस्पतिवार को यूपी के झांसी में यूपी एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर हो गया। असद के एनकाउंटर बाद उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल भी तेज हो गई। जैसे ही असद की मौत की खबर सामने आते ही नेताओं की प्रतिक्रिया ने तूल पकड़ लिया। इसी बीच अक्सर चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवेड की स्टार अभिनेत्री कंगना रनौत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
कंगना ने असद के एनकाउंटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है। बता दें कि असद के एनकाउंटर के बाद से सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की एक वीडियो शेयर काफी ज्यादा की जा रही है। यही वीडियो कंगना रनौत ने भी शेयर की है। इसमें सीएम योगी कहते सुनाई दे रहे हैं कि वह इन माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। ये वीडियो करीब एक महीने पहले यूपी विधानसभा का है। कंगना ने जो वीडियो शेयर की है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे हैं। जिसमें पीएम मोदी सीएम योगी की तारीफ करते दिख रहे हैं।
कंगना ने असद के एनकाउंटर की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है। मेरे भाई योगी आदित्यनाथ जैसा कोई नहीं। साथ ही कंगना ने इस वीडियो में लिखा है अगर तुम बुरे हो तो मैं तुम्हारा पिता हूं। इस ट्वीट के सामने आने के बाद कंगना रनौत भी चर्चा में आ गई हैं।