बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. लेकिन इस बार बॉलीवुड की क्वीन अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. बता दें, कंगना रनौत हमेशा अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत लेती है. वहीं, ‘चंद्रमुखी 2’ की एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक 5 अगस्त को रिवील कर दिया गया है. लोगों को कंगना रनौत का चंद्रमुखी लुक बेहद पसंद आ रहा हैं. वहीं, इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है.
‘चंद्रमुखी 2’ के मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कंगना रनौत और राघव लारेंस का दमदार रोल रिवील कर दिया है. कंगना रनौत इस ट्रेलर में शाही अंदाज में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये महारानी अवतार सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस ट्रेलर में उन्होंने बंगाली ड्रेस पहना हुआ है. इसके साथ ही माथे पर टीका, गले में रानी हार और कमर बंध पहना हुआ है. इस ट्रेलर में आप राघव लारेंस को भी शाही अंदाज में एक्शन करते देख सकते हैं. इस लुक को देखकर ही अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म में कंगना रनौत दमदार रोल प्ले करने वाली है.
बता दें, यह फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘चंद्रमुखी 2’ तमिल की हिट हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है. पहले पार्ट में रजनीकांत और ज्योतिका लीड रोल में थे. अब इसके दूसरे पार्ट में राघव लॉरेंस और कंगना रनौत लीड रोल में नजर आएंगे.