
तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने खड़े मजदूरों को टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई वहीं 2 साथी घायल हो गए। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मेदेपुर गांव निवासी ऋषि , राजन , आकाश और राजेश बुधवार को मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गए थे। मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते हुए। बुधवार देर रात घर वापस आते समय सड़क हादसे में ऋषि की मौके पर मौत हो गई। जबकि 2 साथी अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए छिबरामऊ के सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां दोनों साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है। वही इसकी सूचना घर परिवार के लोगों को दी। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा