Kanpur: फोन करके बुलाया… गला रेतकर किशोर की हत्या, हमलावर की तलाश में जुटी देहात पुलिस

3 Min Read
Kanpur: फोन करके बुलाया… गला रेतकर किशोर की हत्या, हमलावर की तलाश में जुटी देहात पुलिस

मंगलपुर थानाक्षेत्र के करियाझाला मोड़ पर रविवार शाम एक युवक ने 17 वर्षीय किशोर के गले पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उसे झींझक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में दहशत फैल गई।

रूरा थाना क्षेत्र के उमरायपुरवा अंबियापुर निवासी सुभाष पाल का बेटा सौरभ पाल (17) अंबेडकर नगर झींझक में अपनी बहन रुचि के साथ किराये पर रहता था। वह कस्बा के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र था। रविवार शाम करीब छह बजे किसी युवक ने फोन कर उसे करियाझाला मोड़ पर बुलाया। वहां पहुंचते ही आरोपी ने सौरभ की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।

किसी तरह सौरभ ने भागकर अपने एक दोस्त को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर हालत में उसे सीएचसी झींझक ले जाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर धीरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पर एएसपी राजेश पांडेय मेडिकल कॉलेज पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने मौके और अस्पताल में साक्ष्य जुटाए। बहन रुचि ने बताया कि भाई के पास मोबाइल था। शाम करीब छह बजे फोन आने के बाद वह घर से निकला था। करीब सात बजे हमला होने की सूचना मिली। उन्होंने किसी से रंजिश न होने की बात कही।

घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं टीमें

हत्या की वारदात के बाद मंगलपुर थाना पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया है। पुलिस ने सौरभ के मोबाइल फोन, सोशल मीडिया अकाउंट और कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कई बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

वारदात से दहशत, परिजनों का हाल बेहाल

किशोर की मौत की खबर मिलते ही बहन रुचि, मां कांति देवी और बड़े भाई नीतेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अस्पताल पहुंचे उमरायपूर्वा अंबियापुर के प्रधान विवेक पाल सहित अन्य परिजनों ने उन्हें ढांढस बंधाया।

घटना की जानकारी पर फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाए गए हैं। छात्र की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – राजेश पांडेय, एएसपी

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version