कानपुर में कर्नलगंज सिद्दिकी मियां का हाता निवासी युवक ने दूसरी बेटी पैदा होने पर पत्नी को तलाक दे दिया। आरोप है कि पत्नी के साथ गालीगलौज की और तमंचे दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी। पत्नी ने पति और ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अलीना ने बताया कि तीन वर्ष से उनका पति शकील उन्हें साथ नहीं रख रहा है। आरोप है कि पति अकसर पिटाई करता है और दहेज में रुपये व बाइक की मांग करता है। उनके पहले से एक बेटी है, दूसरी बेटी पैदा होने पर तलाक की धमकी देता है। आरोप है कि मंगलवार शाम शकील भाई गुन्नू उर्फ आरिफ, साईना और ननद माही के साथ आया और गालीगलौज की। विरोध करने पर तमंचा तान दिया और तीन तलाक दे दिया। वहीं पर लगी भाई की होर्डिंग फाड़ दी और कहने लगे भाजपा भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती। पुलिस ने पति आसिफ और उसके भाइयों समेत ननद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी ने बताया रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।