कानपुर में आवास विकास परिषद अपनी योजनाओं में हुए अवैध निर्माणों पर सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा। इसके लिए परिषद में पहली बार पूर्व सैनिकों का नौ सदस्यीय प्रवर्तन दस्ता गठित किया गया है। यह दस्ता एक नवंबर से काम शुरू कर देगा। प्रवर्तन दस्ता न होने के कारण परिषद के अधिकारी पुलिस फोर्स मिलने के इंतजार में कार्रवाई नहीं कर पाते थे। अपनी कॉलोनियों में बढ़ते अवैध निर्माणों को रोकने के लिए परिषद लगातार प्रयास कर रहा था।
हालांकि परिषद की पूरी कार्रवाई सिर्फ नोटिस भेजने तक ही सीमित रह जाती थी। परिषद के अभियंताओं से अवैध निर्माण करने वालों और बिल्डरों की मिलीभगत के चलते नोटिस के बाद कोई कार्रवाई नहीं होती थी। इसके चलते परिषद की केशवपुरम, हंसपुरम, अंबेडकरपुरम योजनाओं में अवैध निर्माणों और कब्जों की भरमार है। बीते साल अवैध निर्माणों की लगातार शिकायतें मिलने पर उप आवास आयुक्त आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव ने परिषद के अभियंताओं पर इनके खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए।

