कानपुर में पिछले 12 दिन से कानपुर में चल रही अधिवक्ताओं की हड़ताल पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बार व लॉयर्स एसोसिएशन के दोनों अध्यक्षों व महामंत्रियों को शुक्रवार को हाईकोर्ट के सात न्यायमूर्तियों की पीठ के सामने हाजिर होने के आदेश दिए हैं। साथ ही अवमानना की कार्रवाई से बचने के लिए अधिवक्ताओं को तुरंत फिर से कामकाज शुरू करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
शुक्रवार सुबह 10:00 बजे दोनों एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री हाईकोर्ट पहुंचकर मुख्य न्यायमूर्ति प्रितिंकर दिवाकर की अध्यक्षता में गठित विशेष पीठ के सामने अपना पक्ष रखेंगे। बार कौंसिल के चेयरमैन को भी बुलाया गया है। इस आदेश की सूचना पुलिस कमिश्नर के माध्यम से दोनों एसोसिएशन को भेजी गई है।
वहीं जिला जज के स्थानांतरण की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का धरना गुरुवार को 23वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुक्रवार को हाईकोर्ट जाकर अपना पक्ष रखने की बात कही। साथ ही शुक्रवार को भी धरना जारी रखने के लिए आम अधिवक्ताओं से आह्वान किया।