कानपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा, किदइर्वनगर के-ब्लॉक में लॉकर तोड़कर दो करोड़ के गहने चोरी करने के मामले में बुधवार को पुलिस ने जेल भेजे गए लॉकर कंपनी के कर्मचारी की पुलिस कस्टडी रिमांड ली। कोर्ट से 12 घंटों के लिए मिली कस्टडी रिमांड के दौरान शातिर पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा।
इस बीच पुलिस को उसके घर में कबाड़ में छिपे करीब सात लाख रुपये के गहने और मिले। पुलिस उससे घंटों पूछताछ करती रही, लेकिन और कुछ नहीं उगलवा सकी। बैंक ऑफ बड़ौदा में बसंत विहार निवासी रमा अवस्थी का लॉकर था। उनके लॉकर से करीब डेढ़ करोड़ के गहने चोरी हो गए थे।
नौबस्ता थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू की थी। पता चला कि लॉकरों की मरम्मत करने के लिए बुलाए गए अनवरगंज निवासी लॉकर कंपनी के कर्मचारी रोहित शुक्ला ने बैंक की लापरवाही का फायदा उठाते हुए रमा अवस्थी का लॉकर तोड़कर गहने चुरा लिए थे।
पुलिस बाकी गहने बरामद करने का दिया आश्वासन