Kanpur: पैचवर्क से अनियंत्रित होकर गिरे स्कूटी सवार पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत

1 Min Read
Kanpur: पैचवर्क से अनियंत्रित होकर गिरे स्कूटी सवार पीडब्ल्यूडी कर्मी की मौत

चुन्नीगंज में मेट्रो के सड़क पर किए गए खराब पैचवर्क की वजह से आठ दिन पहले पीडब्ल्यूडी का संविदा कर्मी बीएनएसडी इंटर कॉलेज के सामने उछलकर सड़क पर गिर गया। हफ्ते भर तक चले इलाज के बाद शुक्रवार रात उसने दम तोड़ दिया। रावतपुर के गणेशनगर निवासी संदीप सोनवानी (37) पीडब्ल्यूडी में संविदा पर ऑपरेटर थे।

गुरुग्राम निवासी बड़े भाई मनीष ने बताया कि 27 जून को संदीप सिविल लाइंस स्थित कार्यालय से निकलकर रिश्तेदार के घर गया था। वहां से रात एक बजे स्कूटी से वापस लौट रहा था। बीएनएसडी इंटर कॉलेज के पास सड़क पर कुछ दिन पहले हुए पैचवर्क से उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह गिरकर जख्मी हो गया। कर्नलगंज पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। सिर में चोट लगने की वजह से वह कोमा में चला गया था। उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। परिवार में पत्नी शिवानी और आठ साल का बेटे वेदांश है। कर्नलगंज इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से कोमा में जाने के कारण मौत हुई है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version