Kanpur: पूर्वांचल की ट्रेनों में भारी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं; ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करते दिखे यात्री

1 Min Read
Kanpur: पूर्वांचल की ट्रेनों में भारी भीड़, पैर रखने की जगह नहीं; ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करते दिखे यात्री

दीपावली के बाद अब ट्रेनों में छठ पर्व को लेकर भीड़ बढ़ने लगी है। बुधवार को बिहार व पूर्वांचल की ओर जाने वाली और दिल्ली, मुंबई जैसे रूटों से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ रही। लोग गेट पर लटक कर और शौचालय में घुसकर सफर करते दिखे। सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में जूझते रहे।

छठ पर्व पर पूर्वांचल और बिहार की ओर से जा रही ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। बुधवार को सेंट्रल स्टेशन पर भी भीड़ रही। ट्रेनों का बुरा हाल था। कई यात्री तो आठ-आठ घंटे से ट्रेनों के कोच में खड़े होकर यात्रा कर रहे थे। प्लेटफॉर्म छह और सात पर अफरातफरी का माहौल था। स्लीपर कोच में खड़े होने तक की जगह नहीं थी। लोग कोच में खड़े हाेने में भी परेशान थे। वैशाली एक्सप्रेस, विक्रमशिला, सीमांचल, पूर्वा, महानंदा एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल आदि के स्लीपर और जनरल कोच खचाखच भरे थे।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version