Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल रहेंगे बंद, रूट डायवर्जन और बाजार बंदी का आदेश जारी

2 Min Read
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा के चलते स्कूल रहेंगे बंद, रूट डायवर्जन और बाजार बंदी का आदेश जारी

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025) को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज़ कर दी है। इस बार कांवड़ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद के समस्त नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल 26 जुलाई से 28 जुलाई तक बंद रहेंगे। इसी प्रकार 2 अगस्त से 4 अगस्त तक भी सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

सोरों जी तीर्थ (Soronj Pilgrimage) के लहरा घाट पर विभिन्न राज्यों जैसे राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु प्रशासन ने रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू करने का निर्णय लिया है। यह रूट डायवर्जन 2 अगस्त से 4 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

श्रावण मास के अंतिम सोमवार (Shravan Monday 2025) को यात्रा का चरम होता है, जिसके चलते 4 अगस्त को विशेष सतर्कता बरती जाएगी। कांवड़ मार्गों (Kanwar Route) पर वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, विशेषकर भारी वाहनों (Heavy Vehicles) पर। वैकल्पिक मार्गों (Alternate Routes) की जानकारी स्थानीय प्रशासन द्वारा शीघ्र ही जारी की जाएगी।

व्यापारिक गतिविधियों को नियंत्रित करने हेतु निर्णय लिया गया है कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रत्येक रविवार को नगर के मुख्य बाज़ार पूर्णतः बंद रहेंगे (Market Closed on Sunday)। प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर व मुनादी के माध्यम से लोगों को सूचित किया जा रहा है।

बीएसए सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते प्राथमिक और जूनियर स्तर के समस्त विद्यालय तय तारीख़ों को बंद रखे जाएंगे। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, पानी, शौचालय और साफ़-सफ़ाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही मेडिकल टीम, पुलिस बल, होमगार्ड, और स्वैच्छिक संगठनों को यात्रा मार्गों पर तैनात किया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version