Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी; चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

2 Min Read
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी; चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस

सावन में कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। मार्ग पर जगह-जगह थाना पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस रहेगी। ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। जिलों की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ढाबों और दुकानों का सत्यापन होगा। दुकानदारों को खाद्य पदार्थों की रेट लिस्ट भी लगानी होगी। शुक्रवार को आगरा और अलीगढ़ रेंज के अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था पर मंथन किया गया।

कान्फ्रेंस में पुलिस आयुक्त ने बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग की मैपिंग कर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। हर जिले में मार्ग को जोन, सेक्टर में बांटा गया है। इन पर सीओ स्तर के अधिकारी रहेंगे। संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया जाएगा। इन पर पुलिस बल रहेगा। पुलिस के साथ मेडिकल टीम रहेगी। दूसरे राज्य की सीमा से लगने वाले जिलों में बैरिकेडिंग की जाएगी। भीड़ वाले स्थान पर ड्रोन कैमरों से नजर रखेंगे।

सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए साइबर सेल को लगाया गया है। पुलिसकर्मी कांवड़ियों का सहयोग करेंगे। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में विशेष रूप से पुलिस बल रहेगा। मार्ग पर बिजली के तारों की टेपिंग की गई है। डाक कांवड़ श्रेणी के कांवड़ियों के लिए अलग से यातायात व्यवस्था रहेगी। इस दाैरान भंडारा आदि लगाने वालों से भी पुलिस ने की बात की है। होटल-ढाबों पर रेट लिस्ट लगानी होगी। महिला कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मी रहेंगी।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version