कराची एयरपोर्ट रात 12 बजे तक उड़ान परिचालन के लिए बंद, PAA ने जारी किया नया NOTAM

2 Min Read
कराची एयरपोर्ट रात 12 बजे तक उड़ान परिचालन के लिए बंद, PAA ने जारी किया नया NOTAM

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का माकूल जवाब दिया है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को धवस्त कर दिया है। भारतीय सेना के ऑपरेशन से पाकिस्तान सहम गया है। आलम यह है कि पाकिस्तान सरकार ने कराची हवाई अड्डे को रात 12 बजे तक के लिए बंद कर दिया है। इसे लेकर NOTAM भी जारी किया गया है। इससे पहले सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी Commercial Flights के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था।

पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण का बयान पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PAA) ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, ‘‘लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर सभी वाणिज्यिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है।’’ इससे पहले भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए हमले के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी।

पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ध्वस्त यहां यह भी बता दें कि, भारत की तरफ शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ है। भारत ने हमला कर पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया है। भारत के रक्षा मंत्रालय की ओर से इस संबंध में सूचना दी गई है। भारत के हमलों में मिसाइल लांचरों को भी भारी क्षति पहुंची है। पाकिस्तान को HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम चीन से मिला है।

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version