नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ को पीटने के बाद चर्चा में आए करौली सरकार डॉ. संतोष सिंह भदौरिया ने भक्तों की आस्था की आड़ में अंधी कमाई का सिलसिला जारी कर रखा है। बाबा के करीबी सूत्रों के अनुसार इस अंधी कमाई को करौली सरकारी प्लाटिंग और प्रॉपर्टी के कारोबार में लगाता है। शहर समेत आसपास के जिलों में भी बाबा ने बीघों में जमीनें खरीद रखी हैं, जिसमें उसका पैसा लगा है।
सूत्र बताते हैं कि बाबा संतोष ने लवकुश आश्रम से होने वाली कमाई को ठिकाने लगाने के लिए बिधनू पिपरगवां, सनिगवां, महाराजपुर, पाली के साथ ही उन्नाव, नोएडा और फतेहपुर में भी कई बीघे जमीन में निवेश किया है। जमीन के खरीदा फरोख्त का काम बाबा के स्थानीय व आसपास इलाकों में रहने वाले लोग देखते हैं।
सूत्रों के अनुसार बाबा का यह धंधा किसी को नजर न आ सके इसके लिए वह किसी भी प्रॉपर्टी को अपने नाम पर नहीं लेता। इसके बाद भी इससे होने वाले फायदे के अधिकांश हिस्से पर बाबा का अधिकार होता है। हाल ही में बाबा द्वारा पाली में 16 बीघे जमीन का सौदा अप्रत्यक्ष रूप से करवाने की भी चर्चा जोरों पर है।
बाबा के करीबियों की मानें तो करौली सरकार का प्रॉपर्टी का काम उसके 12 करीबी लोगों केहवाले है। उनका काम परते की जमीन को देखकर कर फायदे का सौदा होने पर बाबा को बताने का है। इसके बाद बाबा अपने करीबियों की मदद से उन जमीनों को खरीदकर उनमें अपने रुपये का निवेश कराता है।