नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी से मारपीट करने के मामले में करौली बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है। डाॅ. संतोष सिंह भदौरिया उर्फ करौली बाबा को इस मामले में नोटिस देकर पुलिस उनके बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। वहीं पीड़ित डॉक्टर से पुलिस ने अभी तक कोई संपर्क नहीं किया है।
नोएडा में एक नर्सिंगहोम संचालक डॉ. सिद्धार्थ चौधरी अपने परिवार के साथ बीती 22 फरवरी 2023 को करौली सरकार आश्रम बिधनू आए थे। डॉक्टर ने बाबा से बात करने के लिए 2600 रुपये की पर्ची कटाई थी। उसके बाद उनसे कहा था कि सुख शांति और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए वह बाबा के दरबार आए हैं। उन्होंने बाबा से चमत्कार दिखाने का आग्रह किया था। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि बाबा ने दो बार चमत्कार दिखाने का प्रयास किया मगर कुछ नहीं हुआ।