करीना और करिश्मा कपूर ने पैपराजी के सामने बच्चों को किया इग्नोर
बेबो और लोलो अपने पापा रणधीर कपूर के घर उनसे मिलने पहुंची

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर को एक साथ स्पॉट किया गया। बता दे की बेबो और लोलो अपने पापा रणधीर कपूर के घर उनसे मिलने पहुंची थीं, लेकिन इस तस्वीर के सामने आते ही दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा हैं। दरअसल, तस्वीर में करिश्मा और करीना गाड़ी से उतर कर अंदर जाती हुई दिख रही है। इस दौरान वह साथ में पैपराजी को पोज भी दे रही थी । उन्हें देख दो प्यारे से बच्चे चेहरे पर मासूमियत भरी मुस्कुराहट लेकर दौड़ते हुए उनके साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए उनके पास पहुंचते हैं। पर जैसे ही बच्चे उनके पास आते हैं दोनों ही बहनें उन्हें नजरअंदाज कर अंदर चली जाती है। इस तरह बच्चों का दिल तोड़ना लोगों को बिलकुल भी पसंद नहीं आया।
जिसके बाद एक यूजर ने तस्वीर में कमेंट करते हुए लिखा, ‘बच्चों का दिल टूट गया समझते क्या है यह अपने आप को’। और दूसरे ने लिखा, ‘करीना और करिश्मा खुद को क्या समझती हैं, इतनी खुशी से बच्चे दोनों से मिलने गए थे और उन्होंने इग्नोर कर दिया’। वहीं कई यूजर्स ने इन्हें घमंडी भी कहा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।