ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन ने एक फिल्म के लिए वसूले थे पूरे 20 करोड़ रुपये
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी दिलचस्प फिल्मों के लाइनअप की वजह से सुर्खियों में बने हैं।फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन जल्दी ही अपनी फिल्म शहजादा लेकर थियेटर पहुंचने वाले हैं।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी दिलचस्प फिल्मों के लाइनअप की वजह से सुर्खियों में बने हैं।फिल्म स्टार कार्तिक आर्यन जल्दी ही अपनी फिल्म शहजादा लेकर थियेटर पहुंचने वाले हैं।कार्तिक आर्यन इस बीच जाने-माने न्यूज एंकर रजत शर्मा के चैट शो आप की अदालत में हिस्सा लेने पहुंचे।जहां पर फिल्म स्टार ने कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया था।इस दौरान कार्तिक आर्यन ने कबूला कि उन्होंने एक फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये वसूले थे।फिल्म स्टार ने इस चैट शो में खुलासा किया कि लॉकडाउन के दौरान 10 दिनों की शूटिंग के लिए 20 करोड़ रुपये लिए थे।बता दें कि ये फिल्म धमाका थी।इस दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि ये फिल्म 10 दिनों में शूट की गई थी।जोकि एक कमरे में शूट हुई थी। जिसके लिए एक्टर को 20 करोड़ रुपये मिले थे।इसके अलावा एक्टर ने कहा कि लेकिन वो अपने निर्माताओं का पैसा डबल कर देते हैं इसलिए उन्हें नहीं लगता कि वो ओवरपेड हैं।सबसे दिलचस्प बात ये है कि फिल्म स्टार को पहली फिल्म (प्यार का पंचनामा) के लिए महज 1.25 लाख रुपये मिले थेअपनी तुलना इंडस्ट्री के बड़े सितारों से होने पर कार्तिक आर्यन ने कहा कि मगर इंडस्ट्री में सिर्फ एक शहजादा है।साथ ही एक्टर ने बताया कि वो अपने आप को लेकर न सिर्फ कॉन्फिडेंट हैं। बल्कि वो दर्शकों का प्यार पाने के लिए काफी ऑब्सेस्ड हैं। इसलिए वो लगातार खुद पर मेहनत करते रहते हैं।इस बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि सिर्फ पैसा नहीं.. बल्कि उन्हें लगता है कि जितना ज्यादा पैसा एक फिल्म कमाती है उतना ज्यादा ही प्यार मिलता है।