करोड़ों दिलों की धड़कन कार्तिक आर्यन इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में एक्टर अपने फैंस को बताया कि उनकी मां कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कार्तिक ने बताया कि हाल ही में उनका परिवार किस कठिन दौर से गुजरा था।
कैंसर वॉरियर बनीं कार्तिक आर्यन की मां
शुक्रवार, 5 मई को कार्तिक ने अपनी मां, माला तिवारी के साथ अपनी एक फोटो शेयर की। कैप्शन में कार्तिक ने उन दर्दनाक दिनों को भी साझा किया जिनसे उनका परिवार गुजरा था। उन्होंने लिखा, “कुछ समय पहले इस महीने के दौरान बिग सी – ‘कैंसर’ चुपके से घुस आया और हमारे परिवार के जीवन को तहस-नहस करने की कोशिश की!
फैंस ने की साहस की सराहना
एक्टर के पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद कार्तिक के फैंस ने उनकी मां के साहस की सराहना की। अनुपम खेर ने लिखा, “जय माता दी..” विक्की कौशल ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए। दर्शन कुमार ने हाथ जोड़े हुए इमोजी शेयर की। एकता कपूर ने लिखा, “उन्हें ढेर सारा प्यार।” कार्तिक के शहजादा के सह-कलाकार रोनित रॉय ने लिखा, “भगवान का आशीर्वाद।