ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
फिल्म शहजादा’ के ट्रेलर लॉन्च के बीच Kartik- Kriti ने पंजाब में सेलिब्रेट की लोहड़ी
कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को गेयटी गैलेक्सी मुंबई में लॉन्च किया गया था।आपको बता दें कि मेकर्स ने ट्रेलर को तीन शहरों में लॉन्च करने की तैयारी की थी।

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर 12 जनवरी को गेयटी गैलेक्सी मुंबई में लॉन्च किया गया था।आपको बता दें कि मेकर्स ने ट्रेलर को तीन शहरों में लॉन्च करने की तैयारी की थी।मुंबई में ग्रैंड लॉन्च के बाद ही कार्तिक और कृति लोहड़ी मनाने और ट्रेलर लॉन्च करने के लिए 13 जनवरी को पंजाब के जालंधर पहुंचे थे।14 जनवरी को ‘शहजादा’ स्टार्स पतंगबाजी महोत्सव के लिए कच्छ गए हैं।जैसे ही कार्तिक और कृति पंजाब पहुंचे ढोल, भांगड़ा और डांस के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ. स्टार्स लोहड़ी के मौके पर लाल दुपट्टा पहने देखा गया और उनका फूलों से स्वागत किया गया. पंजाब के लोगों ने उन्हें अपनी धुन पर नचाया और दोनों को ‘भांगड़ा’ में हाथ आजमाते भी देखा गया। फिल्म ‘शहजादा’ तेलुगू फिल्म ‘अला वैकुंठप्रेमुलु’ की रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े ने एक्टिंग की है।कार्तिक ‘शहजादा’ से प्रोड्यूसर भी बन गए हैं.वहीं कृति ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कार्तिक के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात की थी।साथ ही एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके साथ काम करना बहुत अच्छा था और वह एक दोस्त है और मैं उनके साथ काम करने में कंफर्टेबल हूं. यह फिल्म जितना एंटरटेनिंग एक्सपीरियंस था. रोहित धवन ने इस पर बहुत मेहनत की है.”बता दें कि ‘शहजादा’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म का सिनेमाघरों में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।