कासगंजब्रेकिंग न्यूज़
कासगंज जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज जनपद कासगंज के सरकारी राशन कोटा व कासगंज नगर पालिका में नव निर्माणाधीन लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया .

कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज जनपद कासगंज के सरकारी राशन कोटा व कासगंज नगर पालिका में नव निर्माणाधीन लाइब्रेरी का औचक निरीक्षण किया, औचक निरीक्षण के दौरान गांव पहलादपुर, नगला खंजी, भिटौना, तकुआबर,और मामों में स्थित सरकारी राशन कोटा संचालकों को गरीबों को शासन के मंशा रूप पूरा राशन देने के निर्देश दिए, साथ ही कहा कि अगर कोई भी उनके विरुद्ध शिकायत मिलती है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कासगंज नगर पालिका परिसर स्थित नव निर्माणाधीन पुस्तकालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदार व कासगंज नगर पालिका ईओ को सख्त निर्देश दिए की पुस्तकालय में अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे नगर के गरीब छात्र-छात्राएं पुस्तकालय की ओर आकर्षित हो और पुस्तकालय से पढ़ कर अपना भविष्य उज्जवल करें सकें। रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी