
कासगंज सदर तहसील के गांव जखेरा का है। जहां प्रधान सत्यवीर सिंह ने बताया कि मैंने तहसीलदार से लेखपाल की शिकायत के लिए फोन किया था तो इसी दौरान सदर तहसीलदार अजय कुमार यादव ने गाली गलौज कर डाली और जूते मारने की धमकी दे डाली। वहीं प्रधान ने कहा कि गांव में कुछ दिन पूर्व एक व्यक्ति के यहां आग लग गई थी। लेखपाल आवश्यक कार्यवाही के लिए नही पहुचा तो प्रधान ने इसी की शिकायत तहसीलदार से करनी चाही।लेखपाल की शिकायत पर तहसीलदार साहब गर्म पड़ गए और गाली गलौज करने लगे और जूते मारने की धमकी दे डाली यह आरोप प्रधान ने लगाया है। प्रधान ने इसी मामले में कासगंज जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही मांग की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि तहसीलदार पर कोई कार्यवाही होती है या नही।