कासगंज जनपद की सदर कोतवाली में एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे की दहलीज पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला है। इस मामले में महिला के परिजनों ने पति और उसके बहनोई पर मारपीट कर उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या की तहकीकात करने में जुटी हुई है।
दरअसल पूरा मामला कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के सहावर गेट स्थित साईं धाम काँलोनी की है। जहां पड़ोसियों द्वारा पुलिस और मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी गई कि ममता का शव उसके ही घर के कमरे की दहलीज पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है, पुलिस के साथ ही मायके पक्ष के लोग पहुंच गये। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
मायके पक्ष के महिला के चाचा सत्यवीर सिंह निवासी ग्राम बीनपुरा थाना अमांपुर की मानें तो उनके भाई राम विलास एक साधू संत हैं, हम सब ने मिलकर उनकी बेटी ममता का विवाह बीते 15 वर्ष पूर्व प्रदीप के साथ किया था। परिजनों का आरोप है कि प्रदीप ने पूर्व में प्रधानी का चुनाव लड़ा था, जिसके चलते 20 लाख रुपये का कर्जा हो गया था, प्रदीप कासगंज स्थित अपनी पत्नी ममता के नाम पर प्लॉट को बेचना चाहता था, लेकिन ममता बिक्री करने से मना कर रही थी, इसी के चलते बीती रात प्रदीप ने अपने बहनोई के साथ मिलकर मारपीट की और हत्या कर फांसी के फंदे पर लटका कर फरार हो गये।
एडिशनल एसपी जितेन्द्र दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कोतवाली कासगंज को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक महिला का शव घर के कमरे की दहलीज पर लटका हुआ है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्यों को संकलन कर लिया गया है, जो भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में निकल कर आयेगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।