झांसी
झांसी में कोचिंग सेंटर के बाहर चले लात घुसे
झांसी।कोचिंग स्कूल कॉलेजों आने जाने वाली छात्राओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाइड का गठन किया गया है।

झांसी।कोचिंग स्कूल कॉलेजों आने जाने वाली छात्राओं के साथ होने वाली छेड़खानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा एंटी रोमियो स्क्वाइड का गठन किया गया है। लेकिन यह स्क्वाइड केवल कागजों ओर शोशल मीडिया पर ही चल रहा। हकीकत में स्कूल कॉलेजों के आस पास यह एंटी रोमियो गायब है। जिसके चलते आए दिन कोचिंग सेंटर के बाहर छेड़खानी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट होती है। जिससे क्षेत्र में आस पास हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है।कोतवाली थाना क्षेत्र के महंदी बाग स्थित कोचिंग सेंटर हैं। जिसके छात्र छात्राओं को एक साथ पढ़ाया जाता है। इस कोचिंग सेंटर में देर शाम होते ही एक छात्रों का गुट छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं करता है।इसको लेकर प्रतिदिन विवाद होता है। आज देर शाम वही हुआ एक गुट की छेड़खानी की घटना से अक्रोशित छात्रों के दूसरे गुट में आपस में मारपीट हो गई। जिसका वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मारपीट की घटना से आस पास का माहौल काफी दहशत में बना हुआ है। रिपोर्ट -सुल्तान आब्दी