इटावाउत्तर प्रदेशक्राइम न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Etawah News – थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में गोली कांड कर हत्यारे हुए फरार
अभी तक हत्या की वजह और हत्यारों की जानकारी नहीं

निजी ट्रेवल्स एजेसी प्रिंस के बस चालक को गोली मारकर उस वक्त हत्या को अंजाम दिया…. आज भी जब बस चालक रोज की तरह बस चलाकर घर की ओर जा रहा था …. तभी थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बस चालक मुकेश तिवारी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी…. हत्या की वारदात किसने और क्यों अंजाम दी…. इस बात की तसदीक नही हो पा रही है…. फ़िलहाल परिजनों का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है…..वही SP सिटी कपिल देव ने बताया कि अभी तक हत्या की वजह और हत्यारों की जानकारी नहीं हो पाई है….जल्द ही मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा।