सरसावा थाना क्षेत्र की कौशिक विहार कॉलोनी में सोमवार रात संग्रह अमीन अशोक राठी (40) मां विद्यावती (70), पत्नी अंजिता (35), बेटे कार्तिक (16) और देव (13) के शव एक ही कमरे में पड़े मिले। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि रात में अशोक ने परिवार के सदस्यों को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-पत्नी और दोनों बेटों के सिर के अलावा सीने में गोली लगने की पुष्टि हुई है। अशोक के सीने और कनपटी में गोली लगी है।
पुलिस का कहना है कि अशोक ने आत्महत्या की है, मगर सवाल ये उठता है कि क्या कोई व्यक्ति अपने सीने में गोली मारकर, फिर तमंचे को लोड करके दूसरी गोली कनपटी पर भी मार सकता है। इसे लेकर संशय हो रहा है और सरसावा में लोग सकी चर्चा करते दिखे। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित और ज्यादा साफ हो सकेगी, फिलहाल अशोक की आत्महत्या ही सामने आ रही है। मंगलवार देर रात तक पोस्टमार्टम जारी रहा।
ये बोले एसएसपी
अशोक की मेडिकल हिस्ट्री देखी जा रही है। उसके मोबाइल में कुछ ऑडियो मैसेज मिले हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अशोक ने सभी की हत्या की, फिर खुद आत्महत्या कर ली।
– आशीष तिवारी, एसएसपी
ये बोले डीआईजी
जांच में सामने आया है कि अशोक ने पहले परिवार के सदस्यों को गोली मारी। इसके बाद खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों को एक-एक गोली माथे में और सीने में भी गोली मारी थी। घटनाक्रम की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। अवसाद ही इसका कारण माना जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है।
– अभिषेक सिंह, डीआईजी

