किसिंग डिजीज क्या है?
यह बीमारी आमतौर पर व्यक्ति की लार से फैलती है। जब किस करते समय लोग एक-दूसरे के संपर्क में आते हैं, तो यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंच जाता है और फिर पूरे शरीर में फैल जाता है। इसके अलावा यह वायरस किसी भी बॉडी फ्लुड से फैल सकता है। खांसने, छींकने, ब्लड ट्रांसमीशन, सैक्शुअल कॉन्टैक्ट आदि के जरिए भी यह वायरस फैल सकता है।
किसिंग डिजीज के लक्षण
आमतौर पर किसिंग डिजीज कोई गंभीर बीमारी नहीं है। हालांकि, इसके लक्षण तब तक गंभीर हो सकते हैं, जब तक आप ठीक होना शुरू नहीं करते। इसके अलावा, इस संक्रमण की वजह से खतरनाक जटिलताएं हो सकती हैं
- बुखार
- थकान
- सिर दर्द
- लिवर का बढ़ना
- स्पीन को बढ़ाना
- सूजे हुए टॉन्सिल
- गला खराब होना
- त्वचा पर लाल चकत्ते
किसिंग डिजीज के रिस्क फैक्टर
आमतौर पर यह ईबीवी वायरस युवाओं और किशोंरों को प्रभावित करता है। साथ ही अगर बच्चे इससे संक्रमित भी होते हैं, तो उनमें लक्षण कम नजर आते हैं। वहीं, बुजुर्गों में संक्रमण की संभावना कम होती है