मनोरंजन
गाने ‘बेशरम रंग’ की ड्रेस डिजाइन करने वाली स्टाइलिस्ट शालीना नथानी का क्या कहना है,जानिये ?
जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में नेताओं ने फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है.तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दीपिका की ड्रेस को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ की ड्रेस डिजाइन करने वाली स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने भी अपनी बात कही है।

जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में नेताओं ने फिल्म का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है.तो वहीं सोशल मीडिया पर भी दीपिका की ड्रेस को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है.पठान फिल्म के गाने ‘बेशरम रंग’ की ड्रेस डिजाइन करने वाली स्टाइलिस्ट शालीना नथानी ने भी अपनी बात कही है।शालीन ने ड्रेस को लेकर खुलासा भी किया है।चलिए अब जान लेते है कि इस भगवा रंग की बिकनी डिजाइन करने वाली स्टाइलिस्ट शालीना नथानी का क्या कहना है। विवादों में घिरे बेशरम रंग गाने में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की ड्रेस डिजाइनर शालीन नथनी ने बताया है कि इसके दीपिका की ड्रेस गाने में हीरोइन के मूड को शो के लिए डिजाइन किया गया है.अकॉर्डिंग टू रिपोर्ट्स शालीन नथनी ने बताया कि डायरेक्टर ने उन्हें गाने को लेकर ब्रीफ दिया था कि करैक्टर को बेफिक्र और यूनिक बनाना है हमारे सामने दीपिका को ऐसे स्टाइल में पेश करने का टास्क था,जिसमें उन्हें पहले कभी नहीं देखा गया हो.शालीन ने डायरेक्टर को उनपर भरोसा जताने के लिए भी धन्यवाद दिया है। इसके अलावा शालीन नथनी ने बताया कि डायरेक्टर से ब्रीफ मिलने के बाद हमने ऐसे लुक को तैयार किया जिसे पहले कभी नहीं देखा गया था.इसके साथ ही हमारा उद्देश्य था कि कलरफुल स्वीमिंग ड्रेस के साथ दीपिका के लुक को लंबे समय तक याद रखा जाएगा।उन्होंने बताया कि शाहरुख खान के लिए हमने सिंपल लुक के कपड़े डिजाइन किए थे.सांग बेशरम रंग को एक आईटम गाने की तरह नहीं बल्कि एक मूड सॉन्ग की तरह फिल्माया गया था।फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद थम ही नहीं रहा है.हिंदू धर्म के अलावा अब इस्लाम धर्म के कुछ लोग भी गाने के अगेंस्ट में उतर आए हैंइस्लाम धर्म को मानने वाले एक युवक ने भी वीडियो शेयर कर गाने में दिखाई गई ड्रेस को लेकर बयान दिया है.जिसमें उन्होंने इसे गलत बताया है.इसके साथ ही व्यक्ति ने पठान कौम को गलत तरीके से पेश करने का भी आरोप लागया है.गाने को लेकर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है।