झांसी
झांसी में धर्म नगरी गुरसराय में पंचकल्याणक महोत्सव में आज ज्ञान कल्याणक दिवस मनाया गया ,
आज ज्ञान कल्याणक दिवस के अवसर भगवान आदि कुमार की आज आहार चर्या संपन्न हुई

मुनि आदिनाथ स्वामी आहार चर्या के लिए निकले सैकड़ों की संख्या में नर नारी अपने सिर पर कलश रखकर के कोई हाथों में श्रीफल लेकर के कोई रत्न आभूषण लेकर के कोई गन्ने लेकर के बुनियादी कुमार के पढ़ मुनि श्री को पडगाहन के लिए पंक्ति होकर खड़े थे ,की आज मेरे चौके में आहार हो जाये, आज आहार कराने का सौभाग्य हस्तिनापुर के राजा श्रेयांश को प्राप्त हुआ उनके चौके में मुनि आदि नाथ स्वामी के आहार संपन्न हुए आज की आहार चर्या को देखकर सारा नगर श्रावक श्राविका भगवान को आहार देकर के अपने को धन्य मांग रहे थे आज आहार चर्या के पूर्व आचार्य श्री के चित्र का अनावरण, मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने और मुनि श्री के पाद प्रक्षालन , किया गया