Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, खाद व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

1 Min Read
Lakhimpur Kheri News: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, खाद व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

लखीमपुर खीरी जिले के रकेहटी कस्बे के खाद व्यापारी सुनील सक्सेना उर्फ गिरीश की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार रात तकरीबन 11 बजे पलिया कस्बे के कमल चौराहे के पास हुआ। वह ऑल्टो कार से भीरा स्थित अपनी बहन के घर से रकेहटी लौट रहे थे।

बताया जा रहा है कि जैसे ही उनकी कार कमल चौराहे के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का बोनट अंदर घुस गया और सुनील कार में ही फंस गए। हादसे में उनके सिर में गंभीर अंदरूनी चोट आई।

परिवार में मचा कोहराम 

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर पुलिस ने रकेहटी में परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की कर रही है। व्यापारी सुनील सक्सेना की असामयिक मौत से रकेहटी कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। 

Share This Article
Leave a Comment

Please Login to Comment.

Exit mobile version